बीएचयू छात्र ने खून से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, विरोध तेज
- bharatvarshsamaach
- Jun 26
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार
दिनांक: 26 जून 2025
वाराणसी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संबद्ध डीएवी पीजी कॉलेज इन दिनों एक बड़े घोटाले को लेकर सुर्खियों में है। कॉलेज प्रबंधन पर जमीन की अवैध लीज पर देने और नियुक्तियों में भारी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।
इस प्रकरण ने तब और उग्र रूप ले लिया जब बीएचयू के छात्र विवेक सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। विवेक सिंह का आरोप है कि घोटाले के विरोध के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो डीएवी कॉलेज में लगे आरोपों की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी।
छात्र संगठनों और आम नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है। विरोध-प्रदर्शन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों की मांग है कि न केवल कॉलेज प्रबंधन बल्कि सभी संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
छात्र की बाइट – विवेक सिंह, बीएचयू छात्र
“मैंने बार-बार प्रशासन और प्रबंधन को घोटाले की जानकारी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मैंने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा है। अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।”
संवाददाता – नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments