top of page

बीकेडी में रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न, डॉ. संदीप सरावगी बने कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण”

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 19, 2025
  • 2 min read

रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव पर बीकेडी में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह।
रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव पर बीकेडी में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह।

 

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 दिनांक: 19 नवम्बर 2025 |


झाँसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) झाँसी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मोत्सव और दीपांजलि कार्यक्रम अत्यंत भव्यता और देशभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दैनिक जागरण के मार्गदर्शन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने की।


कार्यक्रम की शुरुआत विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, दैनिक जागरण के निदेशक अपूर्व गुप्त, प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण और कुलगीत के साथ हुई।


डॉ. संदीप सरावगी ने युवाओं को दिया प्रेरणात्मक संदेश

कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और त्याग का प्रतीक बताते हुए कहा—“रानी लक्ष्मीबाई का जीवन हमें निर्भयता, देशभक्ति और अनुशासन की सीख देता है। युवा पीढ़ी को उनके मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।”पूरे कार्यक्रम के दौरान डॉ. सरावगी छात्रों को ऊर्जा और उत्साह से प्रोत्साहित करते रहे।


सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा ने मोहा मन

मंच पर छात्रों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनका संचालन प्रो. एल.सी. साहू और डॉ. अजीत गुप्ता ने किया।वंदे मातरम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके बाद भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा महाविद्यालय से शुरू होकर जीवनशाह तिराहा, इलाईट चौराहा से होती हुई लक्ष्मीबाई पार्क पहुँची।घोड़े, बग्गी पर सवार ‘रानी’, बैंड और NCC–NSS कैडेट्स ने वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।


विशेष श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्व. भीमप्रकाश त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page