top of page

“बीमा माफिया” का महाघोटाला !जिंदा धर्मेंद्र को मरा दिखाकर 90 लाख का बीमा क्लेम! करोड़ों के लोन की भी ठगी उजागर

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 6
  • 2 min read

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा | संभल | भारतवर्ष समाचार


संभल — उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बीमा माफिया गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जिंदा लोगों को मृत दिखाकर करोड़ों रुपये के बीमा और लोन क्लेम ठग चुका है। इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक ऐसा मामला पकड़ा जिसमें एक जिंदा व्यक्ति धर्मेंद्र को दस्तावेजों में मृत घोषित कर उसके नाम पर बीमा और लोन ले लिए गए।


कैसे हुआ खुलासा?

बुधवार को SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली निवासी त्रिलोक की मौत के बाद बीमा क्लेम में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया गया। जांच आगे बढ़ी तो एक और नाम सामने आया — धर्मेंद्र, जो असल में मुंबई में मजदूरी करता है लेकिन कागज़ों में उसे मरा हुआ बता दिया गया।


इस गिरोह ने धर्मेंद्र से इलाज के नाम पर उसका आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज हासिल किए। फिर जनवरी से जुलाई 2024 के बीच ICICI, टाटा AIA, रिलायंस निप्पन और HDFC जैसी कंपनियों से करीब 90 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी करवाई गईं।

इतना ही नहीं, दिल्ली MCD से 28 नवंबर 2024 को धर्मेंद्र का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया गया।


लोन का जाल भी फैला

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह ने धर्मेंद्र के नाम पर दो पर्सनल लोन भी पास करवाए:

  • ₹12,21,460

  • ₹4,93,590


धर्मेंद्र को इन लोन की भनक तक नहीं लगी।


पकड़े गए आरोपी और उनका नेटवर्क

गिरोह के मुख्य सदस्यों में शामिल हैं:

  • शाहरुख

  • कल्पना

  • पंकज कुमार ढाली


पंकज कुमार ढाली खुद को "लोन एजेंट" बताता था। वह गरीबों को बंद पड़ी फर्जी कंपनियों का कर्मचारी बनाकर उनके नाम पर लोन लेता और सारी रकम खुद हड़प लेता था।


कई राज्यों में फैल चुका नेटवर्क

SP विश्नोई ने बताया कि यह गिरोह पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के गुरदासपुर, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, बरेली, बागपत और मुरादाबाद जैसे जिलों में फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी कर चुका है।


अब तक:

  • 33 पैन कार्ड

  • 28 आधार कार्ड

  • 39 चेकबुक

बरामद किए जा चुके हैं।


अब तक की कार्रवाई

पिछले 6 महीनों में 67 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जांच अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।


बाइट: SP कृष्ण कुमार विश्नोई

“यह गिरोह सिर्फ ठगी नहीं करता, बल्कि इंसान की ज़िंदगी और मौत दोनों को अपना धंधा बना चुका है। हमारी टीम सतर्क है और जल्द ही बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।”


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page