top of page

बुढ़नपुर डायट में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, प्रशिक्षुओं ने लिया योग का संकल्प

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 22
  • 1 min read
ree

अमरोहा | भारतवर्ष समाचार | 21 जून 2025


जिले के बुढ़नपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में शुक्रवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह योग प्रोटोकॉल के तहत हुई, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षु, स्टाफ और अधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


योग अभ्यास का संचालन योगाचार्य महेश कुमार व योग प्रशिक्षक डॉ. रेनू के मार्गदर्शन में किया गया। दोनों प्रशिक्षकों ने उपस्थितजनों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया।


इस अवसर पर डायट प्राचार्य सुश्री शाहीन ने कहा कि योग केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने दैनिक योग को स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए आवश्यक बताया।


कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी श्री रवि यादव रहे, जिनके मार्गदर्शन में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


इस मौके पर प्रवक्ता श्री रमाशंकर, श्रीमती पूनम, श्रीमती निशु चौधरी के अलावा कार्यालय स्टाफ से श्री रिंकू सिंह गौतम, श्री रूप सिंह, श्री सनी दत्त, श्री लोकेंद्र सिंह, श्रीमती शिवा रानी और श्रीमती अनुरूति भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भी पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया और योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page