top of page

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर: 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 24, 2025
  • 2 min read

स्थान: अफजलगढ़, बिजनौर

रिपोर्टर: शकील अहमद


बिजनौर जनपद के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार रात को देहरादून से अपने घर लौटे 25 वर्षीय युवक शौकीन अहमद ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम छा गया।


मजदूरी कर लौटे युवक ने लगाई फांसी

मृतक शौकीन अहमद पुत्र मरहूम अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला चिरंजीलाल, कस्बा व थाना अफजलगढ़ का रहने वाला था। वह पिछले ढाई वर्षों से देहरादून में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। बुधवार की रात वह अपने घर लौटा था और देर रात उसने घर में लगे छत के पंखे को उतारकर उसी की हुक से फांसी लगा ली।


मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी और थानाध्यक्ष सुमित राठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।


नशे की लत से जूझ रहा था मृतक

प्राथमिक जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि मृतक युवक नशे का आदी था और संभवतः इसी मानसिक तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पूरी तरह से पता लगाया जा सके।


स्थानीय लोगों में शोक

घटना के बाद मोहल्ले में शोक की लहर है। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page