ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर: 450 नकली खाद के कट्टे बरामद, अधिकारियों ने की छापेमारी
- bharatvarshsamaach
- Nov 9, 2025
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
बिजनौर में बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस और प्रशासनिक टीम ने 450 से अधिक नकली खाद के कट्टे बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, यह सभी खाद GiFC कंपनी के ब्रांड नाम से नकली कट्टों में भरकर बाज़ार में बेचने की तैयारी की जा रही थी।
घटना कृष्णापुरम कॉलोनी की बताई जा रही है, जहाँ पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खाद के ये नकली कट्टे किसानों को असली के नाम पर बेचने की तैयारी थी, जिससे कृषि उत्पादन पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था।
इस दौरान आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही, संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है कि यह नकली खाद कहाँ से लाई गई और किसके निर्देश पर भरी जा रही थी।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों के साथ कोई धोखाधड़ी न हो सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments