top of page

ब्रेकिंग न्यूज़: बिजनौर के आकू गांव में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, मचा हड़कंप

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 11, 2025
  • 1 min read



 रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: आकू गांव, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर

  दिनांक : 11 दिसम्बर 2025


बिजनौर। थाना नहटौर क्षेत्र के आकू गांव में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में आग लगते ही अंदर रखे बड़ी मात्रा में पटाखों में लगातार धमाके शुरू हो गए, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।


विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और ग्रामीण सहमकर घरों से बाहर निकल आए।


मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही थी। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि इस फैक्ट्री में पहले भी ब्लास्ट हो चुका है, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते इसका संचालन बेरोकटोक जारी रहा।


आग और धमाकों से फैक्ट्री परिसर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि फैक्ट्री के पास लाइसेंस था या नहीं। विस्फोट के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।


घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि पुलिस और दमकल विभाग हालात को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page