ब्रेकिंग न्यूज़: बिजनौर के कनकपुर में फूड पॉइज़निंग से मचा हड़कंप, तीन दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती
- bharatvarshsamaach
- Jul 30
- 1 min read
स्थान: कनकपुर, तहसील नजीबाबाद, जिला बिजनौर
रिपोर्टर: शकील अहमद
बिजनौर जिले के नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले कनकपुर गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है। गांव में फूड पॉइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) की घटना से तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार पड़ गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मरीजों की हालत बिगड़ी, पांच रेफर
घटना की गंभीरता को देखते हुए पांच गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मौके पर कई एम्बुलेंस गांव से लगातार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में लगी हुई हैं।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही सीओ (क्षेत्राधिकारी) और कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली।इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों का हाल-चाल जाना।
डॉक्टर की बाइट
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया:
"ज्यादातर मरीजों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत है। सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पांच मरीजों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।"
जांच के आदेश
प्रशासन ने खाद्य विषाक्तता की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी सामूहिक भोज या दूषित पानी/खाद्य पदार्थ के सेवन से यह स्थिति बनी है।
निष्कर्ष:
कनकपुर गांव में फूड पॉइजनिंग की यह घटना न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि खाद्य और स्वच्छता सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है। प्रशासन को चाहिए कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसे हादसे न हों इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम करे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments