ब्रेकिंग न्यूज़ | बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रक का टायर फटने से दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत
- bharatvarshsamaach
- Jan 2
- 1 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बनवारीपुर, थाना कोतवाली देहात, बिजनौर
दिनांक : 02 जनवरी 2026
बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बनवारीपुर के पास चल रहे ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माहेश्वरी जट गांव के तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक का टायर फटने से हुए हादसे में तीनों उसकी चपेट में आ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल युवकों को पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
स्थान: बनवारीपुर, थाना कोतवाली देहात, बिजनौर
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments