top of page

ब्रेकिंग न्यूज़ – बिजनौर चार दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, इलाके में सनसनी

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 14, 2025
  • 1 min read

स्थान: धामपुर, बिजनौर

तारीख: 14 अगस्त 2025

रिपोर्ट:  शकील अहमद



बिजनौर जनपद के धामपुर क्षेत्र में चार दिन से लापता 23 वर्षीय युवक अर्जुन जोशी का शव बुधवार को धामपुर–स्योहारा मार्ग स्थित काशीराम आवास कॉलोनी के नाले में मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।


नाले में मिला शव, पुलिस ने कब्जे में लिया


स्थानीय लोगों ने नाले में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया और मृतक की पहचान अर्जुन जोशी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया है।


परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस


अर्जुन की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


क्षेत्र में दहशत और चर्चा


इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग अर्जुन की मौत के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page