top of page

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर : नूरपुर क्षेत्र में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 8, 2025
  • 1 min read


 रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: नूरपुर, बिजनौर

  दिनांक : 08 दिसम्बर 2025


दो दिन में दूसरा गुलदार पकड़ा गया

बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र के ग्राम खटाई में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह-सवेरे मुनीश त्यागी के बाग में लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


बताया जा रहा है कि यह बीते दो दिनों में पकड़ा गया दूसरा गुलदार है, जिससे ग्रामीणों में डर के साथ-साथ राहत भी है। गुलदार की मौजूदगी से क्षेत्र में काफी समय से दहशत का माहौल बना हुआ था।


वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को सुरक्षित तरीके से पिंजरे सहित कब्जे में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को जल्द ही सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।


गुलदार को देखने के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page