ब्रेकिंग न्यूज़ | बिजनौर पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
- bharatvarshsamaach
- Dec 29, 2025
- 1 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 29 दिसम्बर 2025
बिजनौर। जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घरेलू कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई थी, जिसके बाद युवक मानसिक तनाव में रहने लगा। इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली शहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरा मामला थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ग्राम गंज का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments