ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर : बिना हेलमेट पेट्रोल मिलने पर कई पंपों पर कार्रवाई, एसपी ने जारी किया नोटिस
- bharatvarshsamaach
- Sep 13
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
लोकेशन : बिजनौर, उत्तर प्रदेश
जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। नगर के कई पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आए जहाँ बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जा रहा था। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी यातायात ने संबंधित पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी किया है।
वायरल वीडियो से खुला राज
पेट्रोल पंपों की लापरवाही का मामला तब सुर्खियों में आया जब एसपी सिटी का सादी वर्दी में बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिना हेलमेट के युवाओं को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा था। इस वीडियो ने आम जनता के बीच भी चर्चा को जन्म दिया और पेट्रोल पंपों की जिम्मेदारी पर सवाल उठे।
"नो हेलमेट, नो पेट्रोल" नियम की अनदेखी
पुलिस ने पहले ही पेट्रोल पंप संचालकों को यह साफ निर्देश दिया था कि “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नियम का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके बावजूद कई पेट्रोल पंप कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर रहे थे। एसपी यातायात ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि –
"हेलमेट केवल जुर्माना भरने से बचने के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने के लिए जरूरी है। पेट्रोल पंप संचालक भी सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा हैं।"
नोटिस जारी
एसपी यातायात ने बताया कि बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पंपों को नोटिस थमा दिया गया है। अगर आगे भी इस नियम का पालन नहीं हुआ तो पंपों पर जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले भर में और भी पेट्रोल पंपों की चेकिंग की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
सड़क सुरक्षा पर जोर
बिजनौर पुलिस का मानना है कि जिले में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। इस अभियान का मकसद केवल चालान करना नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना है। पुलिस प्रशासन चाहता है कि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे ताकि हादसों में कमी लाई जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments