top of page

ब्रेकिंग न्यूज़ — बिजनौर मोबाइल देख रहे मासूम को सांप ने डसा, इलाज के बजाय झाड़-फूंक में गई मासूम जान

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 11
  • 1 min read

स्थान: धामपुर, बिजनौर |

तारीख: 11 जुलाई 2025


बिजनौर जनपद के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम चंचलपुर से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल देख रहे मासूम राघव को सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए इलाज से इनकार कर दिया।


अस्पताल से मायूसी, आस्था की ओर रुख

निजी अस्पताल से निराश होकर परिजन बच्चे को पास ही स्थित प्रसिद्ध जहांगीर बाबा के मंदिर ले गए, जहां झाड़-फूंक और ओझाई के ज़रिए बच्चे की जान बचाने की कोशिश की गई। लेकिन दुर्भाग्यवश, झाड़-फूंक के दौरान ही राघव ने दम तोड़ दिया


इलाज की जगह अंधविश्वास बना जानलेवा

इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विकसित होते भारत में अब भी अंधविश्वास कैसे मासूम जानें ले रहा है? अगर समय रहते बच्चे को उचित चिकित्सा सुविधा मिल पाती, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।


गाँव में मातम का माहौल

इस घटना के बाद पूरे गाँव चंचलपुर में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल सुधारी जाए ताकि भविष्य में कोई मासूम यूँ ना खोए।



रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर

भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण

फोन: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page