top of page

ब्रेकिंग न्यूज़, बिजनौर :शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, आहत युवती ने जहरीला पदार्थ खाया

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 8, 2025
  • 1 min read

बाइट:अभिषेक झा, पुलिस अधीक्षक, बिजनौर


  रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान:   बिजनौर, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 08 दिसम्बर 2025


युवक के इनकार से आहत युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

बिजनौर में शादी का झांसा देकर एक युवती के यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने परिचित युवक पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का वादा कर उसका शोषण किया, लेकिन बाद में युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया और उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।


मानसिक तनाव में उठाया कदम

25 वर्षीय युवती युवक के इस फैसले से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। इसी तनाव में उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई।


निजी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

परिजनों ने युवती को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। फिलहाल युवती की स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है।


एसपी अभिषेक झा पहुंचे अस्पताल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा स्वयं अस्पताल पहुंचे और युवती की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।


कोतवाली शहर थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरा मामला बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र का है। पुलिस पीड़िता के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page