top of page

ब्रेकिंग न्यूज | वाराणसी से बड़ी खबर

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 23
  • 1 min read

27 साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


वाराणसी। वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 27 साल पुराने सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


गिरफ्तार आरोपी का नाम कल्लू सिंह है, जो पिछले कई वर्षों से गुजरात में पहचान छिपाकर रह रहा था। आरोपी पर वर्ष 1997 में हेरिटेज अस्पताल के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी की हत्या का आरोप है। इस मामले में वह 27 वर्षों से फरार था।

सूत्रों के मुताबिक, लंका पुलिस को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आरोपी गुजरात में छिपा है। इसके बाद पुलिस टीम ने गुजरात पहुंचकर तस्वीर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया है।


🗣️ बाइट – सरवणन टी., एडीसीपी, काशी जोन, वाराणसी:"यह मामला काफी पुराना और संवेदनशील था। पुलिस टीम ने बहुत मेहनत से काम किया। आरोपी को ट्रेस कर गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।"


📍वाराणसी से नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव, भारतवर्ष समाचार।

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page