ब्रेकिंग न्यूज़ | वाराणसी से बड़ी खबर
- bharatvarshsamaach
- Jun 23
- 1 min read
ओलंपिक मेडलिस्ट ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से लिया संन्यास
वाराणसी।
भारत को दो बार ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले, अर्जुन अवॉर्डी ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट साझा कर दी।
हालांकि, ललित ने साफ किया है कि वह घरेलू और लीग मैचों में खेलना जारी रखेंगे। वर्तमान में ललित बेल्जियम में प्री हॉकी लीग के मैचों में भाग ले रहे हैं।
संन्यास की खबर से उनके परिजनों और बनारस के खेल प्रेमियों में भावुकता देखने को मिल रही है। उनकी माता ने कहा, "संन्यास की जानकारी हमें समाचार पत्रों से मिली, यह हमारे लिए तकलीफदेह जरूर है, लेकिन हम ललित के हर फैसले में खुश हैं।" वहीं ललित ने अपनी मां से कहा कि वह अब बनारस के लिए कुछ करना चाहते हैं।
ललित ने अपने पोस्ट में अपने कोच परमानंद, हरिंदर, समीर और धनराज का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया।
ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले ललित उपाध्याय का अंतरराष्ट्रीय करियर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनके इस फैसले ने हॉकी जगत को भावुक कर दिया है।
बाइट – ललित उपाध्याय की माता:"यह उनके जीवन का निर्णय है। हमें दुख तो है, लेकिन गर्व भी है कि वह अब काशी के लिए कुछ करना चाहते हैं।"
वाराणसी से नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव, भारतवर्ष समाचार।

















Comments