ब्रेकिंग न्यूज़: बिजनौर - शेरकोट: गुलदार के बाद अब आवारा कुत्तों का कहर, युवती पर जानलेवा हमला
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: गांव शहजादपुर, थाना शेरकोट, बिजनौर
तारीख: 25 जुलाई 2025
बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में गुलदार के आतंक के बाद अब आवारा कुत्तों का नया खतरा सामने आ गया है। बीते दिन अफजलगढ़ क्षेत्र में एक महिला को कुत्तों के झुंड ने मौत के घाट उतार दिया था और अब गांव शहजादपुर में 18 वर्षीय युवती पर जानलेवा हमला हुआ है।
घास काटने गई युवती पर झुंड ने किया हमला
घटना उस समय हुई जब 18 वर्षीय युवती गांव के पास जंगल में घास काटने गई थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और नोच-नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर गांववाले दौड़े और किसी तरह उसे बचाया गया।
गांव में फैली दहशत, महिलाएं-युवतियां डरी
हमले के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के आस-पास अक्सर कुत्तों के झुंड देखे जाते हैं और अब ये खुलेआम हमला कर रहे हैं। खासकर महिलाएं और बच्चियां अब जंगल या खेतों की तरफ जाने से डर रही हैं।
प्रशासन हुआ अलर्ट, SDM ने दिए निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए SDM धामपुर ने BDO (ब्लॉक विकास अधिकारी) को तत्काल अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़वाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
गांव शहजादपुर बना हॉटस्पॉट
थाना शेरकोट के अंतर्गत आने वाला शहजादपुर गांव अब आवारा जानवरों के हमलों का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। पहले गुलदार, अब कुत्तों का खतरा – प्रशासन और वन विभाग दोनों पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जनसुरक्षा की ज़िम्मेदारी कौन निभाएगा?
हमारी अपील
यदि आपके क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो हमें सूचित करें। आपकी जानकारी से किसी की जान बच सकती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments