top of page

भाकियू शंकर का जन जागरण: मांसाहारी दूध के विरोध और किसानों की समस्याओं को लेकर दी रेलवे ट्रैक जाम की चेतावनी

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 24, 2025
  • 2 min read

अमरोहा, 24 जुलाई 2025 |

संवाददाता – भारतवर्ष समाचार


अमेरिका से प्रस्तावित मांसाहारी दूध और डेयरी उत्पादों के आयात, किसानों के लंबित मुआवज़े, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते आपराधिक मामलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने बुधवार को नौगांवा सादात क्षेत्र के कुतुबपुर-हमीदपुर पंचायत भवन में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया।


दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बृजेश सैनी ने की, जबकि संचालन पूर्व प्रधान हुकम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।


अमेरिका के दबाव और मांसाहारी डेयरी उत्पादों का विरोध


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकियू शंकर के जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने चेताया कि अमेरिका भारत पर मांसाहारी दूध और डेयरी उत्पादों के आयात के लिए दबाव बना रहा है।

“यदि सरकार इस प्रस्ताव को मानती है, तो इससे **भारत के किसान, पशुपालक और देसी डेयरी उद्योग पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।”— चौधरी नेमपाल सिंह

उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पाद भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के भी खिलाफ हैं। संगठन ने साफ कहा कि अगर सरकार ने इस पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाया, तो वे कपूरपुर रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे।


किसानों की समस्याएं: मुआवज़ा नहीं, चीनी मिलों की बकाया राशि और बैंक की मनमानी


कार्यक्रम में वक्ताओं ने 7 मई को तेंदुए द्वारा किए गए हमले का भी मुद्दा उठाया, जिसमें 6 किसान घायल हुए थे। अब तक किसी को मुआवज़ा नहीं मिला है और उल्टा किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज हैं।


वहीं, चीनी मिलों पर किसानों के 55 करोड़ रुपये बकाया होने का मुद्दा भी उठाया गया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा केसीसी के नवीनीकरण और नए कार्ड जारी करने में देरी और अतिरिक्त शुल्क वसूली पर भी गहरी नाराजगी जाहिर की गई।


संगठन का विस्तार और नई नियुक्तियाँ


कार्यक्रम के दौरान भाकियू शंकर के संगठन विस्तार की घोषणा की गई।इन नियुक्तियों की गईं:


  • कामेश सैनी – ग्राम अध्यक्ष

  • भगवान दास – तहसील उपाध्यक्ष

  • पुखराज सिंह – तहसील उपाध्यक्ष (युवा)

  • धर्मवीर सिंह सैनी – जिला सचिव (अमरोहा)


उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


सैकड़ों किसानों की भागीदारी

इस जन जागरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:राकेश रतनपुर, जगत सिंह चौहान, राम सिंह, नेपाल, दयाराम, राजू सोनू चौधरी, बाबूराम सैनी, सतवीर सिंह, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश, कामेश सिंह, गजराम सिंह, नरेश सिंह, कल्याण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण।


संक्षेप में मुख्य मांगें:

  • अमेरिका से मांसाहारी डेयरी उत्पादों का आयात रोका जाए

  • तेंदुए हमले के पीड़ित किसानों को मुआवज़ा दिया जाए

  • किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं

  • चीनी मिलों द्वारा बकाया भुगतान तत्काल किया जाए

  • बैंकों द्वारा केसीसी प्रक्रिया में हो रही मनमानी पर रोक लगे



 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page