भाकियू (शंकर) का जनजागरण कार्यक्रम : किसान समस्याओं को लेकर बड़ी लड़ाई की तैयारी, 16 जून को होगा बड़ा आंदोलन
- bharatvarshsamaach
- Jun 14
- 2 min read

अमरोहा, भारतवर्ष समाचार।
भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के बैनर तले शनिवार को अमरोहा जनपद के ताजपुर गांव, जबदा चौराहे पर एक विशेष जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर परम सिंह ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता नौबहार चौहान ने संभाला। कार्यक्रम में किसान हितों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया और आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि चक्कालीलेट गांव में प्रस्तावित कंटेनर डिपो परियोजना के तहत प्रशासन द्वारा लगभग 480 बीघा किसानों की उपजाऊ जमीन अधिग्रहित की जा रही है। सरकार मात्र ₹8 लाख प्रति बीघा मुआवजा देने की बात कर रही है, जबकि वास्तविक बाज़ार भाव ₹20–25 लाख प्रति बीघा है। उन्होंने मांग की कि किसानों को कम से कम ₹20 लाख प्रति बीघा मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए।
चौधरी दिवाकर सिंह ने आगे कहा कि जनपद की चीनी मिलें किसानों का लगभग ₹1 अरब रुपया दबाकर बैठी हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) नवीनीकरण में बैंकों द्वारा टालमटोल की जा रही है। न तो लिमिट 5 लाख तक बढ़ाई जा रही है और न ही नए कार्ड जल्द बनाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष जगत सिंह चौहान ने भी वन विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि 7 जून को कुतुबपुर हमीरपुर गांव में तेंदुए के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन प्रशासन ने तेंदुए से सुरक्षा देने की बजाय उल्टे पीड़ित किसानों पर ही मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि एक साल से ज्यादा समय से तेंदुए का आतंक फैला हुआ है और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
भाकियू (शंकर) ने ऐलान किया कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 16 जून को अमरोहा कलेक्ट्रेट पर बड़ा आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन के दौरान वन विभाग, कंटेनर डिपो परियोजना अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, यूपी सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक और जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता की जाएगी।
जनजागरण कार्यक्रम में चौधरी धर्मवीर सिंह, हरपाल सिंह, गजराम चौहान, डॉ. राजपाल सिंह, लेखराज सिंह, तारा सिंह, सुरेश सिंह, सोमपाल सिंह, प्रियंका देवी, मंजू चौधरी, राकेश रतनपुर, राजवीर गुर्जर, अमरपाल सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट : भारतवर्ष संवाददाता, अमरोहा

















Comments