भाकियू (शंकर) की जनजागरण महापंचायत सम्पन्न, 6 अगस्त तक मांगें न मानी गईं तो 7 अगस्त को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी
- bharatvarshsamaach
- Jul 31
- 2 min read

स्थान: डिडौली, अमरोहा
भारतीय किसान यूनियन (शंकर) द्वारा बृहस्पतिवार को डिडौली स्थित सचिवालय भवन में एक जनजागरण किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता नरेश भगत ने की, जबकि संचालन महिपाल प्रधान द्वारा किया गया। पंचायत में किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई और समाधान न मिलने पर सरकार व प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष जताया गया।
महापंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान 6 अगस्त 2025 तक नहीं किया गया, तो 7 अगस्त को अमरोहा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
प्रमुख मांगें व आरोप:
मध्य गंगा नहर (फेस-2) में पानी तुरंत छोड़ा जाए ताकि किसान सिंचाई कर सकें।
जंगली जानवरों व चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे किसान भयभीत हैं।
बैंक द्वारा केसीसी खातों में की जा रही मनमानी से किसान त्रस्त हैं, लिमिट बढ़ाने की घोषणाएं भी अब तक ज़मीन पर नहीं उतरीं।
बाजार में धड़ल्ले से बिक रही नकली उर्वरक व कीटनाशकों पर सरकार रोक लगाए।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिया जाए।
डिडौली में 132 केवी विद्युत स्टेशन की स्थापना जल्द की जाए।
बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
गजरौला की औद्योगिक इकाइयों से हो रहे प्रदूषण पर रोक लगाई जाए, जिससे जानवरों और इंसानों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
वेव शुगर मिल द्वारा किसानों का ₹55 करोड़ से अधिक गन्ना भुगतान रोका गया है, इसे ब्याज सहित तुरंत दिलाया जाए।
महापंचायत में प्रमुख उपस्थितियां:
इस महापंचायत में चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी नेपाल सिंह, राकेश रतनपुर, विक्रम पवार, अशोक चौधरी, बबीता रानी, सुभाष जाटव, चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, मोनू चौधरी, नेमपाल, आफताब, निजामुद्दीन, रामपाल सिंह, वसीम अहमद, डॉ. गौतम, सैंपल सैनी, डॉ. भाग सिंह, डॉ. मनोज, नन्हे सिंह प्रजापति, जगत सिंह चौहान, सतबीर, विजय सिंह, तेजपाल सिंह, जागेश चौधरी, डॉ. प्रेमपाल, भारत राम, बलजीत सिंह पवार, मास्टर लाल सिंह पाल, जसवंत सिंह पवार, प्रिंसिपल रामनिवास गुर्जर, एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महापंचायत के बाद क्षेत्रीय प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और चेताया गया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments