भाकियू शंकर प्रतिनिधिमंडल ने अमरोहा सांसद से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 2 min read

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार | स्थान: अमरोहा | दिनांक: 25 जून 2025
भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अमरोहा के सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर से भेंट कर किसानों की समस्याओं और जनपद के विकास को लेकर एक विस्तृत मांगपत्र सौंपा। यह मुलाकात सांसद के झनकपुरी स्थित फार्महाउस पर हुई, जहाँ समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
संगठन की ओर से उठाई गई प्रमुख मांगें
भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने मुलाकात के दौरान सांसद को बताया कि जनपद अमरोहा का गठन हुए 28 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक भी जिला सहकारी बैंक बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है। वर्तमान में मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक ही अमरोहा की जिम्मेदारी संभाल रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आर्थिक सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि:
अमरोहा में सहकारी बैंक की 15 शाखाएं,
46 सहकारी समितियां,
50078 सक्रिय सदस्य और
85270 निष्क्रिय सदस्य हैं, जिन्हें सक्रिय कर ऋण सुविधा दी जा सकती है।
समितियों में ₹484 करोड़ का ऋण चल रहा है और वसूली दर 98.51% है।
मांग की गई कि मुरादाबाद से सहकारी बैंक को अलग कर जिला सहकारी बैंक अमरोहा का गठन किया जाए और उसका मुख्यालय अमरोहा में ही स्थापित किया जाए।
सड़क और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी मांगें
प्रतिनिधिमंडल द्वारा क्षेत्र में कई खस्ताहाल सड़कों और अधूरी परियोजनाओं का मुद्दा भी उठाया गया, जिनमें शामिल हैं:
रजबपुर से काफूरपुर रेलवे स्टेशन तक (3 किमी) सड़क का निर्माण
चोटीपुरा रोड से फरीदपुर (600 मीटर) मार्ग का सुधार
NH 9 से नारंगपुर-सरकड़ी-भवालपुर रोड का चौड़ीकरण
पीपली कलां से अक्खा नगला तक (2 किमी) मार्ग की मरम्मत
धनोरा ब्लॉक में रसूलपुर भंवर के गुरुद्वारा से संपर्क मार्ग की 1300 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण
मध्य गंगा नहर (फेस 2) की उत्तर दिशा में NH-9 से बिजनौर तक पक्की सड़क निर्माण की मांग – जिससे कांवड़ यात्रा और आपातकालीन समय में बेहतर सुविधा मिलेगी।
सांसद ने दिलाया आश्वासन
भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे इन मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों व अधिकारियों तक पहुँचाकर समयबद्ध समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
सरकार के कार्यों की सराहना
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का रुख सकारात्मक है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ ढांचागत बदलावों की जरूरत है ताकि विकास की गति तेज हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:
चौधरी नेमपाल सिंह (जिलाध्यक्ष)
चौधरी धर्मवीर सिंह
विक्रम पंवार
प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह
मोनू चौधरी
मास्टर जगत चौहान
शेर सिंह राणा
प्रधान हरि सिंह सैनी
प्रधान महिपाल सिंह
फकीरा सैनी, गुड्डू सैनी, राजवीर गुर्जर, नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, यतेन्द्र चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

















Comments