मऊरानीपुर में चार मासूमों ने गलती से खाया कीटनाशक पदार्थ, हालत गंभीर
- bharatvarshsamaach
- Oct 25
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
दिनांक: 25 अक्टूबर 2025
झांसी / मऊरानीपुर: जनपद झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ चार मासूम बच्चों की हालत उस समय गंभीर हो गई जब उन्होंने गलती से कीटनाशक पदार्थ (धतूरा का पत्ता) खा लिया। सभी बच्चों को गम्भीर अवस्था में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
खेलते-खेलते खा लिया जहरीला पौधा
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक, चार मासूम बच्चे खेलते-खेलते खेत के किनारे पहुँचे और धतूरा का पत्ता तोड़कर खा लिया। कुछ ही देर बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।परिजन जब तक कुछ समझ पाते, बच्चों की हालत गंभीर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लेकर पहुँचे। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मासूमों की हालत नाजुक
घायल बच्चों की पहचान इस प्रकार की गई है —
जयवीर (3 वर्ष) पुत्र दिनेश
माही (3 वर्ष) पुत्री दयाल
अंशु (3 वर्ष) पुत्र दयाल
रक्षा (1 वर्ष) पुत्री दिनेश
चारों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है और बच्चों की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।
परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वे लगातार भगवान से बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
घटना बनी चर्चा का विषय
इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। लोग बच्चों की सलामती के लिए ईश्वर से दुआ मांग रहे हैं।स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले में जानकारी ली है और गांव में जहरीले पौधों एवं कीटनाशक पदार्थों से सावधान रहने की अपील की है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments