top of page

मथुरा हादसे ने हिला दिया सिस्टम: 13 मौतों के बाद सड़क पर उतरा परिवहन विभाग, RTO की सख्त चेतावनी

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 18, 2025
  • 2 min read


बाइट - राजेश कुमार, RTO मुरादाबाद

 रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

 स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 18 दिसम्बर 2025


मथुरा–आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश के परिवहन तंत्र को झकझोर कर रख दिया है। घना कोहरा, तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही ने मिलकर ऐसा कहर बरपाया कि कुछ ही पलों में सड़क मौत का मंजर बन गई। इस भीषण हादसे के बाद अब परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कागज़ी कार्रवाई से आगे बढ़कर सीधे सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है।


शीतकालीन भ्रमण अभियान शुरू

परिवहन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेशभर में शीतकालीन भ्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मुरादाबाद मंडल के आरटीओ राजेश कुमार संभल पहुंचे। यहां उन्होंने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और इसके बाद सड़क पर उतरकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।


कोहरा बना सबसे बड़ा खतरा

आरटीओ राजेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों घना कोहरा और जीरो विजिबिलिटी बनी हुई है, जो सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह बन रही है। उन्होंने साफ कहा कि यदि वाहन चालक अभी भी सतर्क नहीं हुए, तो ऐसे हादसे थमने वाले नहीं हैं।


तीन मोर्चों पर सख्ती

आरटीओ ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग ने राजस्व, प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा—तीनों मोर्चों पर एक साथ सख्त अभियान शुरू किया है। विभाग की टीमें सड़कों पर उतरकर सीधे वाहन चालकों को समझा रही हैं कि कोहरे में की गई एक छोटी सी चूक भी उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।


वाहन चालकों को दी गई सख्त हिदायत

आरटीओ ने वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि

  • विजिबिलिटी कम होने पर रात में वाहन चलाने से बचें

  • वाहन में रिफ्लेक्टर, फॉग लाइट, डिपर और बीम लाइट अनिवार्य रूप से सही हालत में रखें

  • शराब पीकर वाहन चलाना और ओवरस्पीडिंग सीधे मौत को न्योता देना है


उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि तेज रफ्तार से समय नहीं बचता, बल्कि जान चली जाती है।


जागरूकता पर भी जोर

आरटीओ ने बताया कि हाईवे, प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े जागरूकता होर्डिंग लगाए गए हैं। इसके साथ ही पंपलेट और अन्य माध्यमों से वाहन चालकों तक लगातार चेतावनी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने मीडिया को इस अभियान का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि जब तक मीडिया बोलेगा, तब तक लोग नियमों के प्रति सजग रहेंगे।


मंडलीय भ्रमण जारी

आरटीओ राजेश कुमार ने बताया कि उनका मंडलीय भ्रमण लगातार जारी है। एक दिन पहले रामपुर और बुधवार को संभल में नवनिर्मित कार्यालय का निरीक्षण किया गया। आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


उद्देश्य: जान बचाना

परिवहन विभाग का कहना है कि इस अभियान का मकसद चालान काटना नहीं, बल्कि सड़क हादसों को रोकना और लोगों की जान बचाना है। मथुरा हादसे के बाद विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page