मा. राज्यमंत्री केपी मलिक ने जोया के ढकिया चमन में किया राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान
- bharatvarshsamaach
- Sep 25
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | अमरोहा
दिनांक : 25 सितंबर 2025
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज मा. के.पी. मलिक, राज्यमंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश सरकार, ने स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत आयोजित ‘एक दिन, एक साथ, एक समय’ राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान में सक्रिय भागीदारी की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्यमंत्री के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ढकिया चमन, विकास खंड जोया में ग्रामवासियों, जनपद अधिकारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ सामूहिक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सफाई, कचरा संग्रहण और प्लास्टिक एकत्रीकरण जैसे कार्यों को भी शामिल किया गया।
मंत्री के संदेश और प्रेरणा
मा. केपी मलिक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक संकल्प है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने घर, आस-पड़ोस और ग्राम की गलियों, रास्तों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई करें।
मंत्री ने कहा:
“‘एक दिन, एक साथ, एक समय’ राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान का उद्देश्य यही है कि देशभर में एक ही दिन और निर्धारित समय पर सभी लोग मिलकर स्वच्छता का कार्य करें। इस तरह प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई स्वच्छ भारत मुहिम हर ग्राम में दृश्यमान और प्रभावशाली बने।”
उन्होंने ग्रामवासियों को यह भी याद दिलाया कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्य नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इससे ग्राम का वातावरण स्वस्थ, सुंदर और सुरक्षित बना रहता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी किया जागरूक
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी, श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने ग्रामवासियों को प्रेरित किया कि इस पहल में सभी नागरिक, जनप्रतिनिधि और सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठन सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामवासी को कम से कम एक घंटे का समय अपने ग्राम के सार्वजनिक स्थलों, गलियों और नालियों की सफाई में देना चाहिए।
श्री मिश्र ने आगे कहा कि सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता का वास्तविक परिणाम दिख सकता है और ग्रामवासियों की सहभागिता से ही गाँव और समाज में स्वच्छता की संस्कृति को मजबूती मिलती है।
सामूहिक सहभागिता और उत्साह
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ सफाई अभियान में भाग लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने एकजुट होकर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक हटाना और गलियों की सफाई में योगदान दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, स्वयंसेवक और ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी ने इस अभियान का हिस्सा बनकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता हर व्यक्ति का दायित्व है और सामूहिक प्रयास से ही समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सकता है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments