top of page

मुरादाबाद की बिटिया मुद्रिका त्यागी ने राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता 2025 में प्रथम स्थान हासिल किया

  • bharatvarshsamaach
  • 3 days ago
  • 2 min read
प्रतिभा की मिसाल , मुद्रिका त्यागी
प्रतिभा की मिसाल , मुद्रिका त्यागी

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

  स्थान: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

  तारीख:  7 नवम्बर 2025


मुरादाबाद की 7 वर्षीय प्रतिभाशाली बालिका मुद्रिका त्यागी, पुत्री श्रीमती रश्मि त्यागी (प्राइमरी अध्यापक) ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डांस कंपटीशन 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, जिले और पूरे त्यागी समाज का गौरव बढ़ाया है।


मुद्रिका की इस असाधारण उपलब्धि से न केवल मुरादाबाद बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। समाज के लोगों ने इस नन्हीं कलाकार की प्रतिभा को सराहा और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद

बिटिया की सफलता से प्रसन्न होकर भाजपा मुरादाबाद शहर विधायक माननीय रितेश गुप्ता जी स्वयं रश्मि त्यागी जी के आवास पहुंचे और मुद्रिका को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा —

“मुद्रिका जैसी प्रतिभाएँ हमारे समाज और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस बालिका की लगन और परिश्रम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की भांजी हैं मुद्रिका

बताया जाता है कि मुद्रिका त्यागी, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (किसान मोर्चा) राहुल त्यागी (अमरोहा) की भांजी हैं। राहुल त्यागी जी ने अपनी भांजी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा —

“मुद्रिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से हर ऊँचाई प्राप्त की जा सकती है। परिवार और समाज को इस पर गर्व है।”

मां रश्मि त्यागी की प्रेरणा बनी सफलता की कुंजी

श्रीमती रश्मि त्यागी, जो स्वयं एक प्राइमरी अध्यापक हैं, ने कहा —

“मेरी बेटी बचपन से ही नृत्य के प्रति उत्साही रही है। मैं बस उसकी रुचि को सही दिशा देने की कोशिश कर रही हूँ। भगवान की कृपा और सबके आशीर्वाद से यह सफलता मिली है।”

त्यागी समाज और मुरादाबाद के लिए गौरव का क्षण

मुद्रिका की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। त्यागी समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए।


भारतवर्ष समाचार परिवार की ओर से बिटिया मुद्रिका त्यागी को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। 


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page