मुरादाबाद: छह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Dec 29, 2025
- 2 min read

संवाददाता : मनोज कुमार
लोकेशन : मुरादाबाद
दिनांक 28 दिसंबर 2025
मुरादाबाद में सिविल लाइन्स पुलिस ने एक छह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, चार कारतूस, मोबाइल और ₹700 बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन और थाना सिविल लाइन्स तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के नेतृत्व में यह कार्रवाई दिनांक 26.12.2025 को कस्बा अगवानपुर में की गई।
घटना का क्रम
दिनांक 25.12.2025 को कस्बा अगवानपुर में छह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़िता के पिता ने थाना सिविल लाइन्स में आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-976/2025, धारा 65(2)/351(2) बीएनएस और 5(M)/6(1) पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम ने आरोपी आसिम पुत्र शौकीन की खोज शुरू की। मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से दो फायर किए, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक गोली आरोपी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी। आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:
01 तमंचा (315 बोर)
02 जिन्दा कारतूस
02 खोखा कारतूस
01 मोबाइल
कुल ₹700
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आसिम के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं:
मु0अ0सं0 555/2022 – धारा 376/506 आईपीसी और 5/6 पोक्सो एक्ट
मु0अ0सं0 976/2025 – धारा 65(2)/351(2) बीएनएस और 5(M)/6(1) पोक्सो एक्ट
मु0अ0सं0 978/2025 – धारा 109(1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड़)
पुलिस टीम और कार्रवाई
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी:
प्रभारी निरीक्षक: मनीष सक्सेना
व0उ0नि0: हरेन्द्र सिंह
उ0नि0: कुलदीप शर्मा
उ0नि0: सुधीर कुमार
हे0का0: जोनी
का0: हरीश कुमार
पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ प्रभावी संदेश भी है।
सारांश और जनता की प्रतिक्रिया
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। आम लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है। पुलिस ने साफ़ किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments