मुरादाबाद: जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं और टीकाकरण की समीक्षा की
- bharatvarshsamaach
- Dec 23, 2025
- 2 min read


संवाददाता: मनोज कुमार
लोकेशन : मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश
दिनांक : 23 दिसम्बर 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनपद में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
टीकाकरण अभियान में लापरवाही पर नाराजगी
टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान बिलारी क्षेत्र में वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से कारणों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्ण टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची तैयार कर चरणवार सर्वे, जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण कराया जाए।डीएम ने स्पष्ट किया कि टीकाकरण दिवस पर किसी भी एएनएम को अवकाश नहीं दिया जाएगा तथा आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्य होगी।
झोलाछाप डॉक्टरों पर जीरो टॉलरेंस की चेतावनी
झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई में शिथिलता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग व्यवस्था के निर्देश
जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने ओपीडी में पर्चा बनवाने और दवाइयां प्राप्त करने के लिए अलग लाइन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही पर सख्त रुख
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन लाइसेंसधारी निजी अस्पतालों में पिछले दो माह से कोई डिलीवरी रिपोर्ट नहीं की गई है, उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि ऐसे अस्पतालों में योग्य स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं।मूंढापांडे क्षेत्र में भुगतान की खराब प्रगति पर भी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से जवाब तलब किया गया।
कुपोषित बच्चों के उपचार पर विशेष जोर
पोषण पुनर्वास केंद्र में गंभीर अति कुपोषित बच्चों की कम भर्ती पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतीक्षा सूची तैयार कर क्रमिक रूप से बच्चों को भर्ती कराया जाए, जिससे केंद्र का उद्देश्य पूरा हो सके।
आशा कार्यकर्ताओं के लंबित भुगतान पर नाराजगी
कुंदरकी और बिलारी क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के लंबित भुगतान पर जिलाधिकारी ने गंभीरता जताते हुए शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी हुई समीक्षा
बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments