मुरादाबाद: मदरसे में छात्रा के साथ कथित अनुचित मांग, प्रशासन ने उठाया कदम
- bharatvarshsamaach
- Oct 26
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
संवाददाता : मनोज कुमार | मुरादाबाद |
दिनांक : 26 अक्टूबर 2025
मुरादाबाद।पाकबड़ा इलाके में स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा हाल ही में विवादों में आया है, जहाँ परिजनों के आरोप के अनुसार 7वीं से 8वीं क्लास में एडमिशन के नाम पर छात्रा से मेडिकल (वर्जिनिटी) टेस्ट कराने की मांग की गई।
इस मामले पर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा।
पुलिस की कार्रवाई
परिजनों की शिकायत पर मुरादाबाद पुलिस ने एडमिशन सेल इंचार्ज, प्रिंसिपल और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।पुलिस ने एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
एसडीएम सदर राम मोहन मीणा ने अन्य विभागों की टीम के साथ मदरसे का दौरा किया और मामले की संपूर्ण जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान सामने आई जानकारी
अधिकारी मदरसे के अंदर कई बेसमेंट और कमरों का निरीक्षण किया, जिन पर ताले लटके हुए पाए गए।
जांच के दौरान 10 मिनट तक एक कमरे में बाहर से ताला लगाकर संचालक के साथ बातचीत की गई।
कमरे के बाहर ताला लगाने वाले व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने गेट संचालक के कहने पर बंद किया, और कोई जानकारी साझा करने से इनकार किया।
मदरसे के संचालक ने मीडिया से दूरी बनाई और जांच टीम पर भी सवाल उठाए।
सूत्रों का कहना है कि 2014 में भी समाजवादी सरकार के दौरान इसी तरह की गतिविधियां मदरसे में देखी गई थीं।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मामला नया नहीं है और पिछले वर्षों में भी समान गतिविधियां देखी गईं।
प्रशासन का बयान
जांच टीम ने मीडिया को बताया:
“हम अपनी जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपेंगे। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा और छात्रों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए कई क्षेत्रों को खुलवाना फिलहाल उचित नहीं समझा गया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments