मुरादाबाद में ऑपरेशन लंगड़ा: हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल
- bharatvarshsamaach
- Aug 30
- 2 min read
रिपोर्टर : मनोज कुमार | मुरादाबाद
भारतवर्ष समाचार
मुरादाबाद में पुलिस का "ऑपरेशन लंगड़ा" लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस और हत्यारों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। जबकि पुलिस ने कॉम्बिंग अभियान के दौरान तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
कार सवार बदमाशों से भिड़ी पुलिस
थाना मझोला इलाके में देर शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों शिवम ठाकुर और बासित के पैरों में लगी। दोनों को पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डूडा ऑफिस कर्मी की हत्या का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों ने शुक्रवार सुबह डूडा ऑफिस में तैनात कर्मी हर्षित ठाकुर की गोली मारकर हत्या की थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक और बदमाशों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी।
तीन साथी भी गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दो बदमाशों के अलावा पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर इनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी का बयान
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया—
“मृतक हर्षित ठाकुर और बदमाशों के बीच पैसों का विवाद चल रहा था। उसी रंजिश में आज सुबह हत्या की गई थी। पुलिस टीम लगातार बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। मुठभेड़ में दो को गोली लगी है और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments