top of page

मुरादाबाद में क्षेत्रीय विज्ञान मेला 2025 में छात्रों ने दिखाई नवाचार की चमक

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 27
  • 2 min read

छात्रों ने दिखाया विज्ञान का कमाल
छात्रों ने दिखाया विज्ञान का कमाल
मुरादाबाद के छात्र बने विज्ञान के नए सितारे
मुरादाबाद के छात्र बने विज्ञान के नए सितारे
मुरादाबाद के छात्र बने विज्ञान के नए सितारे
मुरादाबाद के छात्र बने विज्ञान के नए सितारे

संवाददाता: मनोज कुमार

स्थान: मुरादाबाद

 दिनांक: 26 अक्टूबर 2025


मुरादाबाद — कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मंगूपुरा में रविवार को आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान मेला 2025 के द्वितीय दिवस पर प्रतियोगिता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मेरठ एवं ब्रज प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक मॉडलों, प्रयोगों, प्रश्न मंच एवं पत्र वाचन के माध्यम से विज्ञान के प्रति अपनी सृजनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस प्रतियोगिता में कुल 253 छात्रों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश सिंह ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा —

“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के छात्र वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। चयनित प्रतिभागी अब अखिल भारतीय विज्ञान मेले में अपना प्रदर्शन करेंगे।”

निर्णायक मंडल में डॉ. अनिल कुमार, श्री कुलदीप, श्री राजीव कुमार, श्री योगेंद्र कुमार बर्णवाल और श्री सचिन सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाई और छात्रों के कार्य की सराहना की।


कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, विद्या भारती श्री जितेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) श्री डोमेश्वर साहू, श्री प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री कपिल देव, श्री उपेंद्र शर्मा, श्री शिव कुमार शर्मा, श्री कालीचरन, श्री सोमगिरि गोस्वामी, श्री दिवाकर पांडे, श्री राहुल चौधरी, श्री कमल कुमार, श्री हेमेंद्र सिंह और श्री यशपाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का समापन विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र और शुभकामनाएँ देकर किया गया। विद्यालय परिसर में विज्ञान एवं नवाचार की ऊर्जा से वातावरण प्रेरणादायक बन गया।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page