मुरादाबाद में मिलावट पर सबसे बड़ी रेड! दूध–पनीर का ज़हरीला नेटवर्क ध्वस्त”
- bharatvarshsamaach
- Dec 2, 2025
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार |
संवाददाता: मनोज कुमार | मुरादाबाद
दिनांक : 02 दिसम्बर 2025
नकली अंडों के बाद अब जहरीले दूध–पनीर का नेटवर्क ध्वस्त
खाद्य विभाग की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी
मुरादाबाद में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने युद्धस्तर पर चलाए गए ऑपरेशन में जहरीले दूध और पनीर बनाने वाले बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई, जिनकी टीम ने बगैर किसी पूर्व सूचना के शहर के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव, एफएसओ सच्चन, प्रजन सिंह, कमलेश कुमार और मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल पूरी टीम के साथ लगातार कई घंटों तक एक-एक डेरी की बारीकी से जांच करते रहे।
डेयरियों में जहरीले मिलावट का खौफनाक सच उजागर
टीम जब डेरी परिसर में पहुँची तो ऐसा नज़ारा सामने आया जिसने सभी अधिकारियों को हैरान और नाराज़ कर दिया—
दूध खुले नालों के पास रखा हुआ
क्रीम पर सैकड़ों की संख्या में मक्खियाँ
पनीर को तैयार करने में खतरनाक डिटर्जेंट और केमिकल का प्रयोग
गर्मी में सड़ी-गली क्रीम और बासी दूध
बदबू इतनी कि अंदर खड़े रहना मुश्किल
स्थिति बेहद गंभीर पाई गई, जिसके बाद डेरी को तुरंत सील कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन उत्पादों का उपयोग सीधा लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है।
रामपुर–काशीपुर रोड पर पकड़ी गई जहरीला माल सप्लाई करने वाली वैन
कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम को एक ओमनी वैन मिली, जो देर रात शहरभर में मिलावटी दूध–पनीर सप्लाई करती थी। वैन से मिला:
केमिकल की बोतलें
वनस्पति तेल के बड़े डिब्बे
गंदगी से भरी क्रीम
खराब पनीर के पैकेट
सारी सामग्री को तुरंत कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से चल रहा था और कई जगह इसकी सप्लाई की जा रही थी।
आसिफ की डेरी पर छापा — मौके पर ज़हरीला सामान नष्ट
टीम ने आगे बढ़ते हुए आसिफ की डेरी पर छापेमारी की, जहाँ—
दूध के टैंकों में केमिकल
क्रीम में घातक मिलावट
बासी पनीर का ढेर
पाया गया। टीम ने मौके पर ही पूरा मिलावटी माल नष्ट कर दिया, ताकि यह जानलेवा ज़हर कभी बाजार तक न पहुँच पाए।
“मुरादाबाद को जहरमुक्त करना है” — सहायक आयुक्त की सख्त चेतावनी
सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने सख्त लहजे में कहा—
“जो लोग जनता की थाली में जहर परोस रहे हैं, वे अब किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। मिलावटखोरी पर ज़ीरो टॉलरेंस है। दुकानों की जगह अब ऐसे लोगों की जगह सीधे जेल में होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि कटघर इलाके में पकड़े गए नकली देसी अंडों के बड़े रैकेट के बाद विभाग लगातार हाई अलर्ट पर है और शहर में मिलावट के किसी भी संकेत पर तुरंत कार्रवाई होगी।
अभियान जारी रहेगा — मिलावटखोरों में दहशत
खाद्य विभाग ने साफ कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। शहर को जहरमुक्त बनाने तक अभियान बिना रुके जारी रहेगा।जहाँ भी मिलावट मिलेगी—वहीं छापा, वहीं सीलिंग और वहीं मुकदमा।
शहरभर में इस कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में भारी दहशत फैल गई है।
बाइट:
राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव
सहायक आयुक्त – खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, मुरादाबाद
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments