top of page

मुरादाबाद में राशन विक्रेताओं का जोरदार प्रदर्शन, मशीनें लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचे

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 6, 2025
  • 2 min read
अरुण माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष

 भारतवर्ष समाचार  

संवाददाता : मनोज कुमार, मुरादाबाद

 दिनांक : 06 दिसम्बर 2025


मुरादाबाद जिला आपूर्ति कार्यालय पर शुक्रवार को बड़ा दृश्य देखने को मिला, जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों राशन विक्रेता अपनी-अपनी राशन वितरण मशीनें लेकर कार्यालय पहुंचे। विक्रेताओं ने सरकार से लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा न होने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।


क्यों हुआ विरोध?

राशन विक्रेताओं ने बताया कि वे कई महीनों से अपनी समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष लिखित रूप से रख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इसी नाराजगी के चलते आज प्रदेश भर के राशन विक्रेताओं ने अपने-अपने जिलों के आपूर्ति कार्यालयों पर पहुंचकर मशीनें जमा कर विरोध प्रदर्शन किया।


मुरादाबाद में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (UP इकाई) की ओर से जोरदार प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।


विक्रेताओं की प्रमुख मांगें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया—

  • अन्य राज्यों की तरह राशन विक्रेताओं को उचित मानदेय दिया जाए।

  • जहां कई राज्यों में 200 रुपए प्रति कुंतल या नियमित मानदेय दिया जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रुपए प्रति कुंतल दिया जाता है।

  • राशन विक्रेताओं को 20,000 रुपये मासिक वेतन या फिर प्रति कुंतल दर में बढ़ोतरी की मांग की गई।


उन्होंने कहा कि इतनी कम आय में दुकान चलाना और परिवार का भरण-पोषण करना बेहद मुश्किल हो गया है।


अनिल चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष

बाइट)

अरुण माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष(

बाइट)


राशन विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page