मुरादाबाद में शौर्य दिवस से पहले हंगामा: करणी सेना नेता योगेन्द्र सिंह राणा हिरासत में, थाने का घेराव
- bharatvarshsamaach
- Dec 8, 2025
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
संवाददाता : मनोज कुमार, मुरादाबाद
दिनांक : 08 दिसम्बर 2025
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में उस समय सियासी और सामाजिक माहौल गरमा गया, जब शौर्य दिवस (6 दिसंबर) के अवसर पर हनुमान मूर्ति पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पैसों के लेनदेन के मामले में कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, योगेन्द्र सिंह राणा को पैसों के लेनदेन से जुड़े एक मुकदमे के आधार पर हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि सुमित ठाकुर द्वारा पैसों के विवाद को लेकर योगेन्द्र राणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उसी केस का हवाला देते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की।
परिजनों और करणी सेना का आरोप
वहीं, योगेन्द्र सिंह राणा के परिजनों और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि योगेन्द्र राणा को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है और यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है।
तीन घंटे तक थाने का घेराव
हिरासत की खबर फैलते ही योगेन्द्र राणा के परिजन और करणी सेना के कार्यकर्ता कटघर थाने पहुंच गए और करीब तीन घंटे तक थाने का घेराव किया। थाने के गेट पर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और योगेन्द्र राणा को तत्काल रिहा करने की मांग की।
पहले भी रहे हैं विवादों में
गौरतलब है कि योगेन्द्र सिंह राणा हाल ही में कैराना सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी को लेकर भी चर्चाओं में रहे थे, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं।
पुलिस का पक्ष
मामले पर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और किसी भी प्रकार की राजनीतिक या बाहरी दबाव की बात गलत है।
बाइट :चेतन्य राणा
(भाई – ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा)
बाइट :कुमार रणविजय सिंह
(एसपी सिटी, मुरादाबाद)
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments