top of page

मुरादाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 199वां हिंदी पत्रकारिता दिवस

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 1
  • 1 min read

ree

मुरादाबाद, 30 मई:

प्रेस क्लब ऑफ मुरादाबाद में आज हिंदी पत्रकारिता दिवस बड़े ही धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विशेश गुप्ता उपस्थित हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कहा कि,

“पत्रकारिता एक संघर्षशील कार्य है, लेकिन जब इसे ईमानदारी और निष्ठा से किया जाए, तो समाज स्वयं उसका सम्मान करता है।”


कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह घोषणा की गई कि अब प्रेस क्लब को “पत्रकार स्वर्गीय श्रीमती ऊषा अग्रवाल प्रेस क्लब ऑफ मुरादाबाद” के नाम से जाना जाएगा। यह पहल स्व. ऊषा अग्रवाल को श्रद्धांजलि स्वरूप की गई।


कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता और सचिव राजन राज द्वारा किया गया। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों ने अपने विचार साझा किए और पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप, चुनौतियों और दायित्वों पर विचार-विमर्श किया।


कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ मुरादाबाद के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता, सचिव राजन राज, श्रीपाल राणा, योगेश कुमार, रहमान अली, पायल राजपूत, आकाश निषाद, रवि कुमार, सचिन कुमार, मुस्कान वर्मा, सोनू माली, मनोज कुमार, काजल चंद्रा, परवेज गांधी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।


– मुरादाबाद से मुस्कान वर्मा की रिपोर्ट,


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page