मुरादाबाद: युवतियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर नहीं, घायल
- bharatvarshsamaach
- Aug 23
- 2 min read
रिपोर्ट – मनोज कुमार | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
मुरादाबाद में पुलिस और अपराधियों के बीच एक और बड़ा एनकाउंटर सामने आया है। देर रात थाना मंझोला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को घेर लिया। खुद को फंसता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी कौन?
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश और विजय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये वही अपराधी हैं जिन्होंने हाल ही में युवतियों को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज था और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
मुठभेड़ की पूरी कहानी
एसएसपी सतपाल अंतिल ने जानकारी दी कि थाना मंझोला पुलिस नई मुरादाबाद के हर्बल पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दोनों बदमाश आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही दबोच लिए गए।
महिला आरोपियों की संलिप्तता
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस गैंग में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। एसएसपी ने बताया कि इस एंगल से भी विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस का सख्त संदेश
एसएसपी अंतिल ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। “योगी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी रहेगा और समाज को असुरक्षित करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
अस्पताल में उपचार
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उनका इलाज जारी है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments