top of page

मुरादाबाद: श्रम विभाग की बिल्डिंग पर चढ़ा युवक, आत्महत्या की धमकी — रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 5, 2025
  • 2 min read




संवाददाता : मनोज कुमार

दिनांक : 05 दिसम्बर 2025

लोकेशन : मुरादाबाद


गुरुवार दोपहर कचहरी स्थित श्रम विभाग की बिल्डिंग अचानक अफरा-तफरी का केंद्र बन गई, जब अमरोहा निवासी एक युवक तीसरी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। युवक ने आरोप लगाया कि श्रम विभाग के अधिकारियों ने उसकी योजना संबंधी फाइल पास करने के बदले भारी रिश्वत की मांग की है।


कुछ ही मिनटों में मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और पूरा जिला पंचायत परिसर तनावपूर्ण माहौल में बदल गया।


ऊपर चढ़कर युवक ने लगाए रिश्वत के आरोप

जानकारी के अनुसार युवक बिना किसी से कुछ कहे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और छज्जे के किनारे बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि—

"मेरी फाइल पास करने के लिए रिश्वत मांगी गई… पैसे दो, नहीं तो फाइल पास नहीं होगी।"


उसकी ऊंची आवाज सुनकर परिसर में मौजूद लोग सहम गए। कई मिनट तक ऊपर से चिल्लाने की आवाजें आती रहीं।


पुलिस व अधिकारी पहुंचे

स्थिति की गंभीरता देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह गुस्से में छज्जे के आखिरी किनारे पर बैठा रहा।

आखिरकार उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट के हस्तक्षेप के बाद युवक शांत हुआ और नीचे उतरा।


पीड़ित युवक का बयान

पीड़ित लोकेश कुमार ने बताया—

  • उसने बाल शिशु योजना में आवेदन किया था।

  • बच्चे के जन्म के बाद मिलने वाली सहायता राशि के लिए फाइल पास कराने में रिश्वत मांगी गई।

  • रिश्वत न देने पर उसका आवेदन रद्द कर दिया गया।


युवक ने कहा—

"सरकार योजना लाती है तो हम आधे पैसे क्यों दें? पैसे न देने पर मेरी फाइल रद्द कर दी गई। इसी परेशानी के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा।"


श्रम विभाग का पक्ष

उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि—

  • युवक का आवेदन इसलिए निरस्त हुआ क्योंकि उसके बयान के अनुसार वह खेती का काम करता है, जबकि यह योजना केवल कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए है।

  • युवक पहले विभाग से मिलने नहीं आया था।

  • अब उसका आवेदन दोबारा लिया जाएगा और नियमों के अनुसार मदद की जाएगी।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page