top of page

मुरादाबाद साइबर सेल की बड़ी सफलता: ऑनलाइन ठगी के 1.73 लाख रुपये पीड़ितों के खाते में लौटाए

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 17
  • 2 min read

 पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से पीड़ितों का पैसा लौटाया।
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से पीड़ितों का पैसा लौटाया।
 पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से पीड़ितों का पैसा लौटाया।
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से पीड़ितों का पैसा लौटाया।

 

संवाददाता : मनोज कुमार

 स्थान : मुरादाबाद

 दिनांक : 17 अक्टूबर 2025


मुरादाबाद साइबर क्राइम सेल ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के खाते से कुल 1,73,535/- रुपये वापस कराए।


पहला मामला दिनांक 19.05.2025 का है, जिसमें श्री राज कमल अग्रवाल, पुत्र प्रमोद कुमार अग्रवाल, निवासी कटघर, मुरादाबाद के साथ अज्ञात व्यक्ति ने त्यौहार के दौरान गिफ्ट वाउचर के नाम पर लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से 1,48,000/- रुपये की ठगी की।


दूसरा मामला दिनांक 13.10.2025 का है, जिसमें श्री राम किशोर शर्मा, ग्राम आलियापुर, थाना डिलारी, मुरादाबाद के साथ अज्ञात व्यक्ति ने उसी तरीके से 25,535/- रुपये ठगी के रूप में उड़ा लिए।


पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर क्राइम सेल मुरादाबाद ने तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में कार्यवाही की और दोनों पीड़ितों के खाते में सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी।

पीड़ितों ने साइबर सेल और वरिष्ठ अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।


नागरिकों के लिए साइबर सुरक्षा टिप्स:

  1. व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: सोशल मीडिया, ब्लॉग या सार्वजनिक साइट पर पासवर्ड, बैंक खाता संख्या, पिन आदि साझा न करें।

  2. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते समय सावधानी: ईमेल, मैसेजिंग ऐप या इंस्टेंट मैसेंजर पर आने वाले लिंक की सत्यता जांचें।

  3. जटिल पासवर्ड का प्रयोग करें: अक्षर, संख्या और विशेष प्रतीक (@, #, %) का संयोजन करें।

  4. सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें: वेबसाइट का URL https से शुरू होना चाहिए और बंद ताले का निशान देखें।

  5. पब्लिक वाई-फाई से बचें: ऑनलाइन बैंकिंग या लेन-देन के लिए सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें।

  6. साइबर अपराध की तुरंत सूचना दें: 24-48 घंटे में धन वापस मिलने की संभावना अधिक रहती है।

  7. संदिग्ध संदेशों पर वार्तालाप न करें: सिम ब्लॉक, एक्सपायर या कैश रिवार्ड के नाम पर किसी की बात न मानें।

  8. ऑनलाइन खरीद-फरोख्त में सावधानी: OLX या अन्य प्लेटफॉर्म पर वाहन/सामान खरीदते समय दस्तावेज़ सत्यापित करें।

  9. अधिक जानकारी के लिए संपर्क:

    • प्रभारी थाना साइबर क्राइम: मो. 7839876646

    • साइबर सेल: मो. 9454401742 / हेल्पलाइन नं. 1930

    • वेबसाइट: https://cybercrime.gov.in


साइबर क्राइम से बचाव ही सुरक्षा है। हमेशा सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page