top of page

मुस्कान को मिला डॉ. संदीप सरावगी का सहयोग और आशीर्वाद, कहा यह सम्मान हमेशा याद रहेगा

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 15, 2025
  • 2 min read

सम्मान और स्नेह की अनमोल भेंट
सम्मान और स्नेह की अनमोल भेंट

 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 15 दिसम्बर 2025


झाँसी। संघर्ष सेवा समिति द्वारा मानवता और संवेदनशीलता की एक मिसाल पेश करते हुए शहर मिनर्वा निवासी मुस्कान कुशवाहा को उनके विवाह के अवसर पर सहयोग प्रदान किया गया। समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने मुस्कान को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।


मुस्कान के पिता भगवान दास कुशवाहा सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित आय और आर्थिक कठिनाइयों के कारण परिवार के लिए विवाह की तैयारियाँ एक बड़ी चुनौती बनी हुई थीं। ऐसे समय में संघर्ष सेवा समिति का यह सहयोग परिवार के लिए संबल बनकर सामने आया।


बेटी समझकर दिया सम्मान

डॉ. संदीप सरावगी ने मुस्कान को ट्रॉली बैग, किचन सेट और साड़ी भेंट करते हुए कहा—“हर बेटी हमारे समाज की शक्ति है। मुस्कान जैसी सरल, संस्कारी और मेहनती बेटियों को सहयोग देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका वैवाहिक जीवन खुशियों और सम्मान से भरा रहे।”


भावुक हुई मुस्कान

उपहार और सम्मान पाकर मुस्कान भावुक हो गईं। उन्होंने कहा—“पापा ठेला लगाते हैं, शादी की तैयारियों में बहुत दिक्कतें थीं। आज मिला यह सहयोग सिर्फ सामान नहीं है, बल्कि हमारे पूरे परिवार को मिला आत्मविश्वास है। संदीप सर ने मुझे बेटी जैसा स्नेह और सम्मान दिया, जिसे मैं जीवन भर नहीं भूलूंगी।”


भावुक कर देने वाला पल

मुस्कान के शब्द सुनकर कार्यालय में मौजूद लोगों की आँखें भी नम हो गईं। यह क्षण सिर्फ सहायता का नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम का समापन दोनों परिवारों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ किया गया।


संघर्ष सेवा समिति का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि थोड़ा सा सहयोग भी किसी परिवार के जीवन में बड़ी खुशियाँ ला सकता है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page