मोहर्रम पर संभल पुलिस का सख्त सुरक्षा प्लान! 343 ताज़िए, 12 हजार CCTV, ड्रोन से निगरानी – प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
- bharatvarshsamaach
- Jul 5
- 2 min read
संभल | भारतवर्ष संवाददाता | 5 जुलाई 2025
मोहर्रम को लेकर संभल जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आगामी 6 जुलाई को निकाले जाने वाले ताज़िए जुलूस के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे जिले में 343 ताज़िए निकाले जाएंगे और प्रत्येक ताज़िए के साथ एक पुलिसकर्मी को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
सुरक्षा की 5 परतें:
343 ताज़िए, हर एक के साथ एक पुलिस नोडल अफसर
12,000 CCTV कैमरे, संभल स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत निगरानी
ड्रोन कैमरों से भीड़ और रास्तों पर पैनी नजर
PAC की 3 कंपनियां और RRF की 1 कंपनी तैनात
सोशल मीडिया पर साइबर कमांडो की निगरानी
SP का बयान: तय रूट, तय ऊंचाई
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजियेदारों द्वारा वॉलंटियर्स की सूची दी गई है, जिन्हें पहचान के लिए यूनिक ID कार्ड जारी किए गए हैं। इस बार सभी ताज़िए की अधिकतम ऊंचाई 12 फीट निर्धारित की गई है ताकि बिजली लाइन या ट्रैफिक में किसी तरह की रुकावट न हो।
"पिछले वर्षों में ताज़ियों की ऊंचाई से बिजली विभाग को 30-40 लाख रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार हमने पहले से तैयारी की है।"— कृष्ण कुमार विश्नोई, SP संभल
बिजली व्यवस्था और अफवाहों पर खास निगरानी
एसपी ने बताया कि इस बार बिजली कटौती जैसी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भड़काऊ पोस्ट डालने पर 3 मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई हैं।
तय रूट, तय सिस्टम
इस बार जुलूसों को केवल प्रशासन द्वारा तय निर्धारित मार्गों से ही निकाला जाएगा। कहीं भी अराजकता या भीड़भाड़ से बचने के लिए सभी व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
एसपी की अपील: शांति और सहयोग बनाए रखें
एसपी ने सभी समुदायों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह पर्व शांतिपूर्वक और सम्मानजनक तरीके से संपन्न होगा।
बाइट
"हमने पूरी तैयारी की है। ड्रोन, सीसीटीवी और फोर्स तीनों स्तर पर निगरानी है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।"— कृष्ण कुमार विश्नोई, SP संभल
संभल में पहली बार इतने बड़े स्तर पर मोहर्रम को लेकर सुरक्षा प्लान बनाया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि धर्म, आस्था और व्यवस्था – तीनों का सम्मान कायम रहे।
© भारतवर्ष मीडिया | मोहर्रम 2025 विशेष कवरेज

















Comments