रीता चचौदिया की ऐतिहासिक जीत, झाँसी क्षेत्र में पहली महिला क्षेत्रीय अध्यक्ष बनीं
- bharatvarshsamaach
- Sep 4
- 2 min read

रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
दिनांक : 03 सितम्बर 2025
लखनऊ/झाँसी
लोक निर्माण विभाग झाँसी के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। लखनऊ के रविन्द्रालय भवन में आयोजित 41वें प्रांतीय अधिवेशन, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग में झाँसी क्षेत्र से श्रीमती रीता चचौदिया ने क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की।
रीता चचौदिया ने कुल 249 मत हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक निरंजन को 147 मत मिले। इस अधिवेशन में कुल 472 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस जीत के साथ ही रीता चचौदिया उत्तर प्रदेश के 18 क्षेत्रों में पहली महिला क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं।
जीत पर दौड़ी खुशी की लहर
रीता चचौदिया की ऐतिहासिक जीत की खबर मिलते ही झाँसी क्षेत्र लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। विभिन्न खंडों के कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
नई कार्यकारिणी का गठन
रीता चचौदिया – क्षेत्रीय अध्यक्ष
सौरभ गुप्ता – क्षेत्रीय महामंत्री
कृष्णकान्त तिवारी – क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
श्रीमती प्रतिमा दोहरे – क्षेत्रीय संगठन मंत्री
रीता चचौदिया का संकल्प
जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में रीता चचौदिया ने कहा –"यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि झाँसी क्षेत्र के हर कर्मचारी की है। जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगी। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती के लिए लगातार काम किया जाएगा।"
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के 77 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला को क्षेत्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह उपलब्धि न केवल झाँसी क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश में महिला नेतृत्व की एक नई मिसाल पेश करती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments