वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार: अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, POCSO एक्ट के आरोपी को भेजा गया जेल
- bharatvarshsamaach
- Jul 26
- 1 min read

थाना मण्डी धनौरा, जनपद अमरोहा
दिनांक : 26 जुलाई 2025
रिपोर्टर – भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद अमरोहा में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मण्डी धनौरा पुलिस ने POCSO एक्ट और गंभीर धाराओं में वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मंडी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्रवाई की ज़िम्मेदारी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार की टीम ने उठाई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: रोहित
पिता का नाम: विजयपाल
निवासी: मुकारमपुर, थाना मण्डी धनौरा, जनपद अमरोहा
सम्बंधित केस:
मुकदमा संख्या: 10/22
धाराएं: IPC की धारा 363 (अपहरण), 366 (जबरन शादी के इरादे से अपहरण), 354 (छेड़छाड़), 506 (धमकी देना) व POCSO एक्ट की धारा 7/8
वांछित: SST No. 542/22
चालानी थाना: अ0 देहात
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उप निरीक्षक: नवीन भाटी
हेड कांस्टेबल: दारा सिंह
कांस्टेबल: अनुज कुमार(सभी थाना मण्डी धनौरा से)
न्यायिक कार्यवाही:
गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा० विशेष सत्र न्यायाधीश (POCSO कोर्ट) अमरोहा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सक्रियता सराहनीय:
जनपद अमरोहा पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि गंभीर अपराधों में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। "ऑपरेशन क्लीन" के तहत कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments