वाराणसी ब्रेकिंग: जाति विद्वेष पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारत के मूल भाव को बताया सबको स्नेह देना
- bharatvarshsamaach
- Jun 27
- 1 min read
वाराणसी, उत्तर प्रदेश | भारतवर्ष समाचार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने इटावा में हुई कथित जातिगत घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो वह निंदनीय है।"
भारत के मूल भाव पर दिया ज़ोर
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "भारत में कभी भी जातियों के नाम पर विद्वेष नहीं फैलाया गया।" उन्होंने भारत के सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा:
"आत्मवत् सर्वभूतेषु — यही भारत का मूल भाव है। सबको स्नेह करो, सबको प्यार करो — यही हमारी परंपरा है और हमें इसका आदर करना चाहिए।"
इटावा कांड को लेकर सरकार की चिंता
जब उनसे इटावा में घटी घटना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दोहराया कि "अगर इस प्रकार की कोई घटना हुई है, तो वह उचित नहीं है और उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।"
बाइट: शिवराज सिंह चौहान,
पद: केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार
रिपोर्ट: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश

















Comments