वाराणसी ब्रेकिंग: तालाब में मिली मासूम की लाश, पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
- bharatvarshsamaach
- Jun 28
- 1 min read
वाराणसी // भारतवर्ष समाचार
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में 23 जून को तीन वर्ष की मासूम बच्ची का शव तालाब में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले को लेकर अब ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
ग्रामीणों का प्रशासन पर फूटा आक्रोश
आज बड़ी संख्या में भगवतीपुर गांव के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुँचे और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गांव के दर्जनों लोगों को पूछताछ के नाम पर थाने ले जाती है और वहाँ उनके साथ मारपीट व प्रताड़ना करती है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बच्ची की मौत की जांच के नाम पर पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जिससे पूरा गांव दहशत में है। पुलिस की दबंगई और अत्यधिक दबाव से ग्रामीण बेहद आहत हैं।
कमिश्नर से की शिकायत, सौंपा ज्ञापन
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की माँग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
क्या है मामला?
• 23 जून को भगवतीपुर गांव में एक 3 साल की बच्ची का शव तालाब में मिला था।
• पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गाँव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
• ग्रामीणों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान थाने में उनके साथ मारपीट की जा रही है।
• इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में आक्रोश है और लोग पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
⸻
रिपोर्ट: नोमेश मिश्रा
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments