top of page

वाराणसी: मंडुवाडीह थाने में घूसखोरी का भंडाफोड़, दरोगा और हेड कांस्टेबल रंगेहाथ ₹15,000 लेते पकड़े गए

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 27
  • 1 min read

वाराणसी, उत्तर प्रदेश | भारतवर्ष समाचारएंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को मंडुवाडीह थाने में तैनात दरोगा अभय नाथ तिवारी और हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव को ₹15,000 की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई उस वक्त हुई जब शिकायतकर्ता तीन दिन की तैयारी के बाद एंटी करप्शन टीम के साथ निर्धारित राशि देने मौके पर पहुंचा।


मुकदमे में राहत के नाम पर की गई थी घूस की मांग

शिकायतकर्ता आकाश गुप्ता के अनुसार, पुलिस ने एक मुकदमे में राहत दिलाने के नाम पर ₹15,000 की मांग की थी। जब यह दबाव बढ़ा, तो उन्होंने एंटी करप्शन संगठन से संपर्क किया और पूरे घटनाक्रम की योजना के तहत रिकॉर्डिंग की।


थाना प्रभारी पर भी लगाए गंभीर आरोप

मीडिया से बातचीत में शिकायतकर्ता ने मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पर भी गंभीर आरोप लगाए। आकाश गुप्ता का कहना है कि—

"थाना प्रभारी ने जबरदस्ती मेरे पैंट में एक अवैध कट्टा और कारतूस रखकर ₹35,000 वसूले। अब देखना होगा कि आगे की जांच में उनकी संलिप्तता उजागर होती है या नहीं।"

एंटी करप्शन की कार्रवाई से हड़कंप


एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मंडुवाडीह थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। फिलहाल पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


बाइट: आकाश गुप्ता, शिकायतकर्ता

रिपोर्ट: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव

स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page