top of page

वाराणसी में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक फरार

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 27
  • 2 min read
ree

वाराणसी : गौ तस्करों से मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल, दूसरा फरार


वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

घटना उस समय हुई जब एसओजी और थाना रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गौवंश को अवैध रूप से बिहार के रोहतास ले जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही पशु तस्कर फरार होने लगे


फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई

भागते वक्त एक तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस और एसओजी की टीम ने मोर्चा संभाला और पीछा करते हुए फायरिंग की।जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर शहाब हुसैन के पैर में गोली लग गई। उसे पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।


पुलिस के अनुसार, घायल तस्कर शहाब हुसैन लंबे समय से पशु तस्करी में शामिल रहा है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।


मौके से फरार दूसरा आरोपी, तलाश जारी

घटना में शामिल दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। मौके से पुलिस ने गौवंश से भरा वाहन भी बरामद किया है।

गौवंश को ले जाया जा रहा था बिहार


प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद किए गए गौवंश को रोहतास (बिहार) ले जाया जा रहा था। तस्करों ने इसके लिए फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट का उपयोग किया था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।


बाइट : प्रज्ञा पाठक, एसीपी कोतवाली, वाराणसी


(प्रज्ञा पाठक ने बताया कि घायल तस्कर शहाब हुसैन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फरार तस्कर की तलाश जारी है।)

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page