वाराणसी से नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट | भारतवर्ष समाचार
- bharatvarshsamaach
- Jun 23
- 1 min read
वाराणसी। पावन नगरी काशी आज एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनका आगमन शाम करीब 5 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करेंगे।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक है, जो 24 जून को पहली बार वाराणसी में आयोजित की जा रही है। बैठक का आयोजन शहर के प्रमुख होटल ‘ताज’ में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित करीब 120 वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
वाराणसी में गृह मंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रास्ता ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, पुष्पवर्षा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गूंजेगा। पूरे मार्ग को बैनर, पोस्टर और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है।
अमित शाह और अन्य मुख्यमंत्री इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। धार्मिक, राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह बैठक राज्यों के बीच समन्वय, सुरक्षा व्यवस्था, विकास योजनाओं और क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित होगी और इसके निर्णय आने वाले समय में चारों राज्यों के लिए नीति निर्धारण में अहम भूमिका निभाएंगे।
वाराणसी से नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव, भारतवर्ष समाचार।

















Comments