top of page

वाराणसी से बड़ी खबर | भारतवर्ष समाचार

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 23
  • 1 min read


केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का काशी दौरा, SIIC छात्रों से किया संवाद

वाराणसी।

 केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी आज वाराणसी पहुंचे और उन्होंने SIIC (Startup Incubation and Innovation Centre) के छात्रों से सीधा संवाद किया।


इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार परक शिक्षा और उद्योगों से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि काशी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्किलिंग हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां वैश्विक ट्रेड डिमांड के अनुरूप अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और संसाधन मौजूद हैं।


उन्होंने कहा कि छात्रों को बेहतर रोजगार दिलाने के लिए सरकार औद्योगिक संस्थानों से समन्वय बना रही है ताकि शिक्षा के साथ-साथ उन्हें रोजगार का भी अवसर मिल सके।


राजनीतिक सवालों पर जयंत चौधरी ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर उनकी पार्टी अपने समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन देगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के साथ तालमेल बनाना आसान नहीं है, लेकिन पार्टी स्वतंत्र भूमिका निभाएगी।


साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि, "अखिलेश यादव यूपी में विपक्ष की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।"


🗣️ बाइट – जयंत चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार:"हमारा फोकस युवाओं की स्किलिंग पर है। काशी को हम एक वैश्विक स्किल हब बना रहे हैं जहां रोजगार और उद्योग की मांगों के अनुरूप शिक्षा दी जा रही है।"


📍वाराणसी से नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव, भारतवर्ष समाचार।

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page