विश्व पर्यावरण दिवस पर अमरोहा पुलिस ने किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- bharatvarshsamaach
- Jun 5
- 1 min read

अमरोहा, 05 जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमरोहा पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र, WTM डिडौली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने स्वयं पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा,"पर्यावरण की सुरक्षा केवल एक दिन का संकल्प नहीं, बल्कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण एक छोटा कदम है, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।"
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि सभी को यह याद दिलाना था कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही सतत विकास संभव है। अमरोहा पुलिस का यह प्रयास समाज के अन्य वर्गों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित करता है।
इस अभियान के माध्यम से अमरोहा पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सुरक्षा के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा भी हमारी प्राथमिकता है।

















Comments