top of page

वीर साहिबजादों को नमन और अटल जी को स्मरण: नगर में विशेष कार्यक्रम सम्पन्न

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 25, 2025
  • 2 min read
अटल जी को नमन
अटल जी को नमन

  भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 25 दिसम्बर 2025


नगर में वीर बाल दिवस एवं सुशासन दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति, त्याग और सुशासन की भावना से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक स्मृतियों को नमन करने का अवसर बना, बल्कि समाज में राष्ट्रवाद, स्वच्छता और नैतिक मूल्यों का संदेश भी लेकर आया।


वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि

वीर बाल दिवस के अवसर पर देश, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर साहिबजादों — बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह — की अमर स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। उनके अद्वितीय साहस, अडिग आस्था और बलिदान को स्मरण करते हुए नगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।


इस अवसर पर गांधी मूर्ति से श्री गुरु सिंह सभा तक भव्य शाम फेरी निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों ने सहभागिता की। पूरे मार्ग में “वीर साहिबजादे अमर रहें” के उद्घोष से वातावरण श्रद्धा और गर्व से गूंज उठा।


सुशासन दिवस पर अटल जी को नमन

कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुशासन दिवस के अंतर्गत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर अटल जी के विचारों, सुशासन की अवधारणा, राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्मरण किया गया।


इसके साथ ही नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। यह अभियान अटल जी के स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह शासन की सोच को समर्पित रहा।


गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन एवं ब्लॉक प्रमुख गुरिंद्र सिंह ढिल्लो की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।


संगठनात्मक सहभागिता और सफल आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष अमित सैनी के नेतृत्व में तथा महामंत्री मुकेश सक्सेना (नाटे भाई) के कुशल संयोजन में सम्पन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष भूप सिंह बेनीवाल, नगर मंत्री हिम कुमार, सभासद अजय चौहान, हेमलता शर्मा, उषा शर्मा, पुष्पा गुप्ता, साकिब वारसी, चेतन सैनी, तनिष्क गोयल, देव वर्मा, लव खंडेलवाल, मोहम्मद अली सहित अनेक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


वक्ताओं के विचार

कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीर साहिबजादों के बलिदान को भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए कहा कि उनका जीवन साहस, धर्मनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतीक है। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व को सुशासन, संवाद और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का आदर्श उदाहरण बताया गया।


शांतिपूर्ण और प्रेरणादायी समापन

पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ। नगरवासियों ने इस आयोजन को समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org




Comments


Top Stories

bottom of page